Weather Forecast Today: मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार बना हुआ है. कहीं पर लू चल रही है तो कहीं तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
IMD Rainfall Alert: पूरी सर्दियां सूखी जाने के बाद अब मौसम ने करवट बदली है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जिससे गरज के साथ बारिश हो रही है. इस मौसमी बदलाव की वजह से तेजी से बढ़ रहा तापमान फिर से नॉर्मल हो गया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आंधी-बारिश का यह दौर अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है, लिहाजा मौसम देखकर ही बाहर जाने का प्लान बनाना ठीक रहेगा.
यूपी के कई हिस्सों में आज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत में 9 से 11 मार्च तक आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान है. आज और कल यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका रहेगी. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बारिश की वजह से मौसम में एक बार फिर ठंड का अहसास बढ़ेगा.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 9 से 13 मार्च तक बारिश हो सकती है. इसके साथ आंधी भी आएगी, जिससे वायु प्रदूषण में काफी हद तक कमी आ जाएगी. उत्तराखंड में भी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं गोवा, तटीय कर्नाटक और कोंकण के इलाकों में तापमान तेजी से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे वहां पर हीट वेव यानी लू के हालात पैदा हो गए हैं.
आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिवेट होने वाला है. इसके चलते 12 से 14 मार्च तक उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगी. इस बरसात से तेजी से बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन इससे खेतों में पकने के लिए तैयार खड़ी गेहूं और रबी की दूसरी फसलों को भारी नुकसान की आशंका रहेगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे