Vice-President Election: बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया है. 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ की जीत पक्की मानी जा रही है. आइए इसका गणित समझते हैं.
Trending Photos
Vice-President Election: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice-President Election) की चर्चा तेज हो गई है. बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक करेगी. बीजेपी के उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया. उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत लगभग पक्की है. बीजेपी को किसी अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. आइए उपराष्ट्रपति चुनाव का गणित समझाते हैं.
दोनों सदनों के सांसद करते हैं वोटिंग
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल संसद के दोनों सदनों के सांसद की वोट डाल सकते हैं. यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा में 232 सांसद वोट करते हैं. बीजेपी के पास लोकसभा में तो भारी बहुमत है. बीजेपी और NDA के पास लोकसभा में कुल 303 सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में बीजेपी के पास 91 सांसद हैं. हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं उपचुनाव में बीजेपी को लोकसभा में दो सीटों का फायदा हुआ.
जगदीप घनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना तय
बीजेपी उम्मीदवार जगदीप घनखड़ का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है. यानी बीजेपी के पास जरूरी वोट से 4 वोट ज्यादा हैं. इस तरह ये कहा जा सकता है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की जीत तय है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
6 अगस्त को होना है मतदान
बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का 11 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई तक नामांकन किया जा सकता है. वहीं देश में राष्ट्रपति पद के लिए कल यानी 18 जुलाई को मतदान होना है.
(इनपुट- भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV