जम्मू-कश्मीर में BJP ने चुन लिया अपना चेहरा, विधानसभा में सुनील शर्मा होंगे नेता विपक्ष
Advertisement
trendingNow12499199

जम्मू-कश्मीर में BJP ने चुन लिया अपना चेहरा, विधानसभा में सुनील शर्मा होंगे नेता विपक्ष

Sunil Sharma: बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया है. कहा गया कि सुनील शर्मा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके साथ ही सुनील शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है.

जम्मू-कश्मीर में BJP ने चुन लिया अपना चेहरा, विधानसभा में सुनील शर्मा होंगे नेता विपक्ष

Jammu Kashmir Vidhansabha: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को रविवार को जम्मू-कश्मीर में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वे किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक हैं. इसके साथ ही सुनील शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया है. कहा गया कि सुनील शर्मा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे.

बीजेपी जम्मू-कश्मीर के विधायक दल का चुनाव 

असल में श्रीनगर में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर के विधायक दल का चुनाव हो गया है. सभी विधायकों ने आज अपना नेता चुन लिया है. अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद यह पहला चुनाव है जहां बीजेपी एक शक्ति बनकर उभरी है. संसदीय बोर्ड और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी. हमारी मौजूदगी में विधायकों ने सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला किया है.

विधानसभा में सुनील शर्मा का दूसरा कार्यकाल

जम्मू कश्मीर विधानसभा में सुनील शर्मा का यह दूसरा कार्यकाल होगा. शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में 2022 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद नव गठित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी से मामूली अंतर से जीत हासिल की. शर्मा 2014 से 2018 तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)- बीजेपी गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री थे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नरिंदर सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे. 

क्या बोले सुनील शर्मा

उधर विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए वह पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि अपने विधायक साथियों के सहयोग, अनुभव और आशीर्वाद से मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा. पार्टी की नीतियों और लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हम विधानसभा में और बाहर भी लोगों की आवाज बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई कल शुरू होगी. हमें देखना होगा कि दुश्मन कहां छिपा है और हम उसी के अनुसार हमला करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news