वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे नए वायुसेना प्रमुख
Advertisement
trendingNow1575613

वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे नए वायुसेना प्रमुख

आरकेएस भदौरिया मौजूदा एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ के पद से सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं.

आरकेएस भदौरिया देश के पहले ऐसे वायु सेना अधिकारी हैं, जिनके पास राफेल फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है.

नई दिल्‍ली: एयर वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह (आरकेएस) भदौरिया अगले वायु सेना प्रमुख होंगे. इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय के मुख्‍य प्रवक्‍ता की तरह से दी गई है. उन्‍होंने बताया है कि एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को सरकार ने नया वायुसेवा प्रमुख बनाने का फैसला लिया है. आरकेएस भदौरिया मौजूदा एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ के पद से सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं. 

एयर मार्शल आरकेएस सिंह भदौरिया ने 2 मई को ही वायुसेना के उप प्रमुख के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया था. उल्‍लेखनीय है कि एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया का जन्‍म आगरा जिले के कोरथ गांव में हुआ था. पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी के छात्र रहे आरकेएस भदौरिया 15 जून 1980 को भारतीय वायु सेना में शामिल हुए थे. वह अब तक करीब 4250 घंटों की उड़ान भूरी कर चुके हैं. उनके पास न केवल लड़ाकू और मालवाहक विमान उड़ाने का अनुभव है, बल्कि 26 तरह के फाइटर प्‍लेन उड़ाने में विशेषज्ञता हासिल की है. 

यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरी बार किया अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, 90 Km दूर टार्गेट किया ध्वस्त

LIVE TV..

यह भी पढ़ें: लद्दाख के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में दिखेगा भारतीय सेना का जोश, उड़ जाएंगे दुश्मन के होश

परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक सहित अन्‍य पदकों से सम्‍मानित हो चुके आरकेएस भदौरिया मार्च 2017 से अगस्‍त 2018 के बीच साउदर्न एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांड-इन-चीफ के पद पर कार्य कर चुके हैं.  अगस्‍त 2018 में उन्‍हें ट्रेनिंग कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर तैनात किया गया था. आरकेएस भदौरिया इस पद पर 1 मई 2019 तक तैनात रहे. 2 मई 2019 को उन्‍होंने वाइस चीफ ऑफ एयर स्‍टॉप का पद ग्रहण किया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news