Artist Performance in Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिये देशभर से श्रद्धालु और कलाकार अयोध्या पहुंच रहे हैं. ज़ी मीडिया ने यहां देशभर से आए कुछ चुनिंदा कलाकारों को इकट्टा किया और आपके लिए तैयार किया मनोरंजन का पूरा कॉम्बो पैक, जिसमें सिंगर, मिमिक्री आर्टिस्ट और मशहूर ढोलक मास्टर ने अपनी कला को पेश किया.