Advertisement
trendingVideos/uputtarakhand/india/up-uttarakhand1221280
Video ThumbnailPlay icon

Rahul Gandhi ED Enquiry: कांग्रेस पहले चोरी करती है, फिर सीना जोरी करती है: श्रीकांत शर्मा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है. वहीं, दूसरी करफ कांग्रेसी नेता और समर्थक लगातार कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर मथुरा में पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी चीन जाते हैं, किसी को कानों कान खबर नहीं होती, राहुल नेपाल चले जाते हैं, किसी को कोई खबर नहीं होती, लेकिन जब ईडी के कार्यालय जाते हैं धमाल और बबाल होता है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस पहले चोरी करती है, फिर सीना जोरी करती है." पूर्व मंत्री ने कहा, "कांग्रेस यदि ईमानदार है, तो फिर चुपचाप एजेंसी के सामने क्यों नहीं जाते. कांग्रेस व उसका परिवार देश के संविधान से ऊपर नहीं है. ईडी के एक्शन पर कांग्रेस के जगह जगह हो रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, "कानून से ऊपर और अपने आप को वीआईपी साबित करना कांग्रेस की फितरत है. देखें वीडियों...