Prayagraj: उमेश पाल शूटआउट का एक और सीसीटीवी वीडियो आया सामने ये वीडियो शूटआउट की घटना के फौरन बाद का है. वीडियो में उमेश पाल पर हमले के बाद भागते नजर आ रहे शूटर. CCTV में शूटर अरमान और गुड्डू मुस्लिम भागते नजर आ रहे. दोनों शूटर बाइक पर बैठकर सड़क पर बम फोड़ते हुए भाग रहे. बता दें घटनास्थल के एकदम नजदीक का है यह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है, कि सड़क पर इसलिए बम फोड़ा जा रहा है ताकि कोई उनका पीछा ना कर सके,बम इतना शक्तिशाली है कि जिस जगह फटा वहां सड़क पर निशान पड़ गए...देखिए वीडियो