Maha Kumbh Video: महाकुंभ में आपको ऐसा लगे की यूपी के सीएम योगी घूम रहे हैं तो आप चौंकिएगा मत, क्योंकि ये उनके जैसे दिखने वाले हैं. इनका नाम अवेधश कुमार साहनी है. ये शख्स योगी को अपना आदर्श मानते हैं.अवधेश कुमार साहनी की योगी जैसी कद-काठी और चाल हैं. इन्होंने CM योगी जैसे भगवा वस्त्र पहने हुए हैं..महाकुंभ में मौजूद इस योगी को देखकर कोई भी योगी आदित्यनाथ समझने की भूल कर सकता है. यही वजह है कि महाकुंभ में इन योगी की खूब चर्चा हो रही है.