Uttarakhand News: यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यूसीसी पोर्टल लॉन्च करेंगे. इससे पहले शनिवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, "2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि हम सरकार बनने के बाद UCC को लागू करने के लिए काम करेंगे, हमने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और अधिनियम (UCC) अब लागू होने के लिए तैयार है... उत्तराखंड UCC लाने वाला पहला राज्य बन गया है जहां लिंग, जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. हम 27 जनवरी को संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत उल्लिखित UCC ला रहे हैं..."