Ayodhya Video: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सोमवार को 3 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं. वाईपास के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इतनी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती है. भक्तों के लिए गेट नंबर तीन खोल दिया गया है. सुरक्षा में बड़े अधिकारी तैनात है. काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है.