Amit Shah in Maha Kumbh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ कई साधु-संत मौजूद थे. संगम में डुबकी लगाने के बाद साधु-संतों ने गंगाजल से उन्हें स्नान कराया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव ने भी आस्था की डुबकी लगाई. गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. संगम में डुबकी लगाने से पहले गृह मंत्री शाह ने तमाम साधु-संतों संग मुलाकात की.