Pilibhit Video: उत्तर प्रदेश में खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एनकाउंटर में आतंकी ढेर हुए. इस एनकाउंटर के बाद खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सनसनीखेज बयान देते हुए महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी. पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया, जिसमें उसने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस को खुली चुनौती दी. सरकार ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान पन्नू की बौखलाहट को दर्शाता है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस धमकी के बाद हाई अलर्ट पर हैं. महाकुंभ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.