Barabanki Lekhpal Bribe Video: यूपी के बाराबंकी में एक लेखपाल पर किसान ने घूस लेने के गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपी लेखपाल ने किसान से 50 हजार रुपये की घूस मांगी थी. किसान से 15 हजार रुपए लेने के बाद लेखपाल बाकी के 35 हजार रुपये मांग रहा था. किसान ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर DM से की शिकायत कर दी. इस पर डीएम का पारा चढ़ गया और लेखपाल को बुलाकर फटकार लगाई. इसके बाद DM ने SDM को आरोपी लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया.