Baghpat News: बागपत में यातायात नियमों की धज्जिया उडाने का एक मामला सामने आया है | मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है जहां दिल्ली यमुनौत्री हाइवे पर जुआ लगाकर घोड़ा बगगियों को दौड़ाया गया है ओर हाइवे पर घोड़ा बग्गी दौड़ का वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे यातायात के नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए कुछ लोग घोड़ा बगगियो को हाइवे पर दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं | फिलहाल वायरल वीडिओ होने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.