Varanasi News: 1018 करोड़ से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का होगा विस्तार, नए टर्मिनल भवन के साथ रनवे का भी बदलेगा स्वरूप
Advertisement

Varanasi News: 1018 करोड़ से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का होगा विस्तार, नए टर्मिनल भवन के साथ रनवे का भी बदलेगा स्वरूप

Varanasi News: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और रनवे विस्तार के लिए जमीन खरीदने हेतु 550 करोड़ रुपये की पहली किस्त सरकार ने जारी कर दी है. वही इसके लिए 23 किसानों ने आपनी जमीन का बैनामा भी कर दिया है.  

Varanasi News: 1018 करोड़ से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का होगा विस्तार, नए टर्मिनल भवन के साथ रनवे का भी बदलेगा स्वरूप

Varanasi News: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब तक 23 ऐसे किसान है जिन्होंने एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए करीब एक एकड़ जमीन का बैनामा कर दिया है. नवंबर महीने के आखिरी तक 5932 किसानों से विस्तारीकण के लिए चिह्नित 290 एकड़ जमीन का बैनामा पूरा किया जाना है.  इसके बाद दिसंबर में Airport Authority of India को स्वामित्व सौंपा जाएगा.

इसी बीच सरकार ने एअरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और रनवे विस्तार के लिए जमीन खरीदने हेतु 550 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है. फिलहाल खेतो में खड़ी फसल को काटने के बाद किसानो की भूमि पर प्रशाशन द्वारा कब्जा करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. अभी केवल उन्हीं किसानों की जमीन पर कब्जा किया जाएंगा जिन किसानों ने प्रशासन को बैनामा सौंप दिया है. इसमें सगुनहा, घमहापुर, करमी, बैकुंठपुर, पुरा रघुनाथपुर और बसनी समेत अन्य गांव शामिल हैं. 

इन गांवों की 290 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है. इसके लिए 5955 किसानों की गाटावार जमीन का ब्योरा भी जुटाया गया है. रनवे का विस्तार करने हेतु पुरा रघुनाथपुर व बसनी में 109 एकड़ जमीन की खरीद सरकार द्वारा की जाएगी. साथ ही साथ टर्मिनल भवन सहित अन्य सुविधाओं के लिए घमहापुर, धरमनपुर, सगुनहा, बैकुंठपुर कर्मी और मंगारी से 181 एकड़ जमीन लिए जाने की योजना तैयार है. दरअसल, 109 एकड़ में रनवे का विस्तार और 181 एकड़ जमीन पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण प्रस्तावित है. 

और ये पूरी जमीन खरीदने के लिए सरकार ने 1018 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन किया है. नए प्रस्ताव के मुताबिक एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई  4075 मीटर किया जाना है. जबकी इसकी वर्तमान लम्बाई 2743 मीटर है. सिडनी की तर्ज पर रनवे के नीचे से सड़क गुजारने के लिए 650 मीटर के टनल पर 400 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. इस योजना पर अभी मंथन चल रहा है.

यह भी पढ़े-  Indian Railway: दिल्ली से चलेंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, यूपी, बिहार के लोग देख लें पूरी लिस्ट, कहीं ट्रेन न छूट जाए

Trending news