Ghazipur News: गाजीपुर में साथी की हत्या पर भड़के किन्नरों का नग्न प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग कर भारी चक्का जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2581040

Ghazipur News: गाजीपुर में साथी की हत्या पर भड़के किन्नरों का नग्न प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग कर भारी चक्का जाम

Ghazipur News In Hindi: गाजीपुर में रविवार की दोपहर को एक किन्नर की सिर में गोली मारकर हत्या की गई और सोमवार को दूसरे दिन भी किन्नरों ने इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन किया है.

Ghazipur News

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर की हत्या कर दी गई और अब इस मामले में कार्रवाई किए जानें की मांग की जा रही है. गंगा किन्नर के साथियों ने दूसरे दिन मामले में कार्रवाई को लेकर नग्न प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि चोचकपुर तिराहा के पास किन्नर आक्रोशित थे और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. बाजार की सभी दुकानें बंद करवाए और वहां से गुजरती एक बस का शीशा तोड़ डाला. 

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर गाजीपुर सुबह करीब पौने 10 बजे आ पहुंचे. वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर चक्का जाम किया और करीब 10 मिनट तक हाइवे बंद रहा और फि किन्नरों ने थाने का रुख किया और आला अफसरों की बात करने की मांग की. दूसरी ओर किन्नर अखाड़ा की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने इस पूरी मामले के बारे जानकारी हासिल की और प्रशासन से मांग की कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. 

ये है पूरा मामला क्या है
नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहे पर बीते रविवार को अज्ञात बदमाशों ने दूसरे मंजिला स्थित एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहे किन्नर के सिर पर सीधे गोली दाग दी जिससे उसकी मौत हो गई.  दो गोली सिर में मारने के बाद बेखौफ बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई. दहशतजदा सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद की और घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के पास चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए. 

गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मारी
जानकारी है कि रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे हर्ष उर्फ गंगा किन्नर अपने ड्राइवर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के निवासी आशीष कुमार के साथ चोचकपुर तिराहे पर स्कॉर्पियो से पहुंचा. जहां की एक दुकान में खरीददारी करने वो पहुंचा और उसके बाद दो युवक भी वहां पहुंचकर गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के ड्राइवर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आशीष कुमार की मानें तो उसने बदमाशों में से एक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ने फरार हो गए.

और पढ़ें- Ghazipur News: गाजीपुर के बाजार में चली धांय-धांय गोली, यूट्यूबर गंगा किन्नर की अज्ञात बदमाशों की हत्या 

Trending news