प्रयागराज में दो सौ सड़कों का जाल तैयार, लाखों पौधों से महाकुंभ में हरा-भरा दिखेगा इलाका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584976

प्रयागराज में दो सौ सड़कों का जाल तैयार, लाखों पौधों से महाकुंभ में हरा-भरा दिखेगा इलाका

Prayagraj News :  प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए नई 200 सड़को का निर्माण और 3 लाख से ज्यादा पौधा रोपण  

Prayagraj News

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए योगी सरकार 200 सड़कों का निर्माण कर चुकी है. 2019 के बाद महाकुंभ 2025 को देखते हुए करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए इस बार 200 सड़कों का निर्माण किया गया है. इन सड़कों के किनारे 3 लाख पौधों और एक लाख सैंपलिंग लगाई गई हैं. 

तीन विभागों की अहम भूमिका
महाकुंभ में प्रयागराज के सुंदरीकरण में तीन विभागों ने अहम भूमिका निभाई है. इसमें प्रयागराज नगर निगम ने 78 सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण कराया है. पीडब्ल्यूडी ने 74 और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुल 48 सड़कों का विकास किया है. सड़कों का सौंदर्यीकरण भी हुआ है. सड़कों को पौधों से सजाया गया है. इन 200 सड़कों पर कुल मिलाकर 3 लाख पौधों को लगाया गया है.  

मुश्किल भरा काम
सड़कों के निर्माण के लिए इन्हें चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. कई ऐसे स्थल थे, जहां पर अतिक्रमण था, जिन्हें हटाया गया है. इन सड़कों के विकास के लिए मिलाकर 4426 अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है. कई स्थलों पर निर्माण को लेकर कोर्ट केस भी हैं.  82 अदालती मामलों को हल किया गया है. निर्माण के दौरान 4893 बिजली के खंभों को भी यहां से शिफ्ट करने में सफलता प्राप्त हुई है. सड़कों के निर्माण के साथ-साथ 170 किमी. लंबी अंडरग्राउंड की बिलिंग भी की गई है.

Trending news