यूपी की नौकरशाही में आएगा भूचाल, प्रमुख सचिव-पुलिस कमिश्नर से डीएम तक ताबड़तोड़ तबादले की तैयारी, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584851

यूपी की नौकरशाही में आएगा भूचाल, प्रमुख सचिव-पुलिस कमिश्नर से डीएम तक ताबड़तोड़ तबादले की तैयारी, जानें वजह

UP Bureaucracy Major changes: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी है. जिलाधिकारी/विशेष सचिव, CDO, नगर आयुक्त से लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट तक सभी स्तर के अधिकारिओं पर मंथन शुरू हो गया है.

UP Bureaucracy NEWS

UP Bureaucracy Major changes: नए साल में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी है. अपर मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव, सचिव, जिलाधिकारी/विशेष सचिव, CDO, नगर आयुक्त से लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट तक सभी स्तर के अधिकारिओं पर मंथन शुरू हो गया है. 2009 बैच के IAS जो जिलाधिकारी और निदेशक की कुर्सी पर हैं. उनकी सचिव पद पर पदोन्नति के बाद नई तैनाती जल्द होगी. जबकि 2016 बैच के IAS भी डीएम बनने की रेस में हैं.

महाकुंभ से पहले होगा फेरबदल
महाकुंभ से पहले यूपी में प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी लगभग फाइनल हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो एक दो दिन के भीतर सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा. यानी अफसरों के नए पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आईएएस अफसरों के ट्रांसफर को लेकर मंथन चल रहा है. जिसमें कई नाम शामिल हैं.

95 आईइएएस को प्रमोशन
यूपी के 95 आईएएस अफसरों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला है. इसमें 38 आईएएस को जिलाधिकारी एवं विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है. जबकि 7 अफसर प्रमुख सचिव बनेंगे. नियुक्ति विभाग ने इनके प्रमोशन का आदेश  जारी किया जा चुका है. सूत्रों की मानें तो 15 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जा सकते हैं. 

जानकारी के मुताबिक, जिन अफसरों को सचिव स्तर पर प्रमोशन मिला है. उनमें 5 IAS ऐसे हैं, जो अभी अलग-अलग जिलों के डीएम हैं. इनको अब नई जिम्मेदारी मिलेगी. ऐसे में इन जिलों के डीएम बदलना लगभग तय है. इसमें लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारी का नाम शामिल है. 2009 बैच के पांच अधिकारी सूर्य पाल गंगवार लखनऊ, एस. राजलिंगम वाराणसी, इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद, शैलेंद्र कुमार सिंह मथुरा, राकेश कुमार सिंह द्वितीय कानपुर नगर में जिलाधिकारी हैं.

आईजी लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार और नीलाब्जा चौधरी एडीजी बनेंगी. कानपुर और आजमगढ़ के मंडला युक्त के साथ वाराणसी, गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर और लखनऊ के डीएम को हटाकर तैनाती दी जा सकती है. 2000 बैच के सात अफसर प्रमुख सचिव बने हैं. इसमें मनीष चौहान (आजमगढ़ मंडलायुक्त), दीपक अग्रवाल, रंजन कुमार, अनुराग यादव, रणवीर प्रसाद, सौरभ बाबू और अमित गुप्ता का नाम शामिल है.

ये अफसर बनेंगे सचिव
सूर्य पाल गंगवार, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्वत, डा. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, इंद्र विक्रम सिंह हैं.

ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, डा. अनिल, डा. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, शुभ्रा सक्सेना, आदिति सिंह को विशेष सचिव से सचिव बनाया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस-परमिट हो जाएगा रद्द! इन वाहन चालकों के लिए CM योगी के सख्त निर्देश

यूपी के 15 लाख गरीब परिवारों की नए साल में बदलेगी तकदीर, आठ महीने चलेगा महा अभियान

 

 

Trending news