Agra Hindi News: आगरा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने 2500 किलो नकली घी और रॉ मटेरियल जब्त किया. फैक्ट्री में यूरिया, पाम ऑयल और एसेंस का इस्तेमाल करके घी बनाक बेचा जाता था.
Trending Photos
Agra Latest News/Manish Kumar Gupta: यूपी के आगरा के ताजगंज इलाके में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली घी की बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस फैक्ट्री में पतंजलि और अमूल जैसे 18 नामी ब्रांडों के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा था. घी बनाने में यूरिया, पॉम ऑयल और परफ्यूम जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था.
फैक्ट्री से मिली सामग्री
पुलिस ने फैक्ट्री से 2500 किलो रॉ मटेरियल, तैयार नकली घी और कई कंपनियों के नाम के स्टिकर बरामद किए हैं. फैक्ट्री मालिक नीरज अग्रवाल ने श्याम एग्रो के नाम से इस फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन करवा रखा था. फैक्ट्री में तीन गोदाम मिले, जिनमें रॉ मटेरियल, तैयार घी और सप्लाई के लिए तैयार पैकिंग रखी जाती थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने फैक्ट्री के मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
ऑर्डर पर लगाते थे लेबल
फैक्ट्री में काम करने वाले एक कारीगर ने बताया कि वे वनस्पति तेल, पॉम ऑयल, एसेंस और यूरिया मिलाकर घी तैयार करते थे. ऑर्डर के हिसाब से घी के टीन पर अलग-अलग कंपनियों के नाम के लेबल लगाकर सप्लाई की जाती थी.
650 रुपये में बेचते थे नकली घी
नकली घी की लागत केवल 175 रुपये आती थी, लेकिन इसे बाजार में 650 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा था. पुलिस का कहना है कि नकली घी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में सप्लाई किया जाता था.
डायरी से मिला सुराग
पुलिस को फैक्ट्री से एक डायरी मिली है, जिसमें उन शहरों का जिक्र है, जहां नकली घी की सप्लाई होती थी. इनमें मेरठ, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सिरसा, लखीमपुर, पूर्णिया, गाजीपुर और नजीबाबाद जैसे नाम शामिल हैं.
नकली घी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फैक्ट्री मालिक नीरज अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. खाद्य विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है, ताकि इस नकली घी की पूरी सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके.
इसे भी पढे़ं: 'इमरजेंसी' रिलीज के पहले कंगना रनौत की बढ़ी टेंशन, जनवरी में ही आगरा कोर्ट का बड़ा फैसला
इसे भी देखें: Agra video: यूरिया और फूड केमिकल से तैयार हो रहा था नकली देसी घी, छापेमारी में 18 बड़े ब्रांडों के रैपर बरामद