बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया, छात्रों और बोर्ड सदस्यों के हाथापाई की नौबत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590050

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया, छात्रों और बोर्ड सदस्यों के हाथापाई की नौबत

Varanasi Hindi News: BHU से एक चौक देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर कुलपति आवास के बाहर 10 छात्रों ने विरोध  जताया और पुतला जलाने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों ने  कुलपति पर गंभीर आरोप भी लगाए. 

 

Varanasi News, BHU

Varanasi Latest News: वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम 5 बजे समाप्त हो गया. कुलपति कार्यालय में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी, वहीं दूसरी ओर छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों का विरोध प्रदर्शन
कुलपति आवास के बाहर 10 छात्रों ने विरोध जताते हुए पुतला जलाने की कोशिश की. इन छात्रों को रोकने के लिए 50 प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य तैनात थे. विरोध के दौरान छात्रों ने कुलपति की तस्वीर लेकर दौड़ लगाई, जिसे रोकने के लिए प्राक्टोरियल टीम को भी पीछे-पीछे दौड़ना पड़ा. इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण और अफरातफरी भरा रहा.

कुलपति पर गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सुधीर कुमार जैन ने अपने तीन साल के कार्यकाल में छात्रों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उनका आरोप है कि छात्रों की मांगों को नकारा गया और जो छात्र इसके खिलाफ आवाज उठाते थे, उन्हें विश्वविद्यालय से बाहर कर दिया गया. 

ईसी गठन नहीं होने पर नाराजगी
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में पहली बार विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) का गठन नहीं हो पाया. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. सेंट्रल ऑफिस के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है. साथ ही, कुलपति कार्यालय के बाहर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे
आक्रोशित छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर तस्वीर जलाने के बाद धरना शुरू कर दिया. छात्रों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वीसी ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. 

इसे भी पढे़ं:  बेंगलुरु से बनारस तारीख पर तारीख... IIT BHU गैंगरेप पीड़िता का दर्द छलका, हाईकोर्ट से गुहार

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news