Prayagraj Accommodation In Maha Kumbh 2025: मान्यताओं के अनुसार संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है ऐसे में करोड़ों की संख्या में महाकुंभ के दौरान लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचते हैं.
Trending Photos
Prayagraj Accommodation: 12 वर्षों में एक बार महाकुंभ मेला इस बार 13 जनवरी से लगने जा रहा है. प्रयागराज में इस महाआयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस साल के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर प्रयागराज में अगर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं तो वहां रुकने की क्या व्यवस्था होगी. बजट के अनुसार मेले में क्या क्या ऑप्शन हो सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
टेंट सिटी की सुविधा
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालें तो यहां आपको टेंट बुकिंग की सुविधा मिल जाएंगी. बुकिंग जल्द जल्द करवालें. 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था भी टेंट में उपलब्ध कराई जाएगी. टेंट बुकिंग के हिसाब से ही नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. डीलक्स कॉटेज, लक्जरी सुइट या फिर प्रीमियम सुइट टेंट के लिए रेट अलग अलग होंग और सुविधाएं भी अलग अलग दी जाएंगी. बुकिंग https://kumbh.gov.in/ की इस वेबसाइट से भी की जा सकती है. यहां जाकर स्टेप बाई स्टेप अपनी बुकिंग करें.
डोम सिटी की सुविधा
महाकुंभ में रात गुजारने के लिए डोम सिटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए आपको भारी पैसे चुकाने पड़ सकता है. एक दिन ठहरने के लिए आपको यहां पर 81 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक रेंट भरना पड़ सकता है. फायर और बुलेट प्रूफ इस डोम सिटी को 3 हेक्टेयर में बनाया गया है. जिसमें लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि, आम आदमी के लिए इसका बजट ज्यादा हो सकता है.
प्रयागराज में होटल
महाकुंभ जाने का प्लान है जो प्रयागराज के होटल के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इसके लिए पहले ही होटल की बुकिंग करवाएं. टेंट का खर्च ज्यादा लगने पर आप होटल के ऑप्शन पर गौर कर सकते हैं. ध्यान रहे कि महाकुंभ में जैसे जैसे भीड़ बढ़ती जाएगी वैसे होटल मिलना मुश्किल होगा और मिला भी तो बहुत महंगा मिलागे.
होमस्टे और हॉस्टल
होमस्टे और हॉस्टल की भी सुविधा प्रयागराज में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी. बस ये करना होगा कि इसके लिए पहले ही बुकिंग करवानी पड़ेगी क्योंकि एक बार अगर महाकुंभ शुरू हुआ तो सस्ते होमस्टे या हॉस्टल पाना बहुत मुश्किल हो सकता है. प्रयागराज में धर्मशाला की सुविधा मिल जाएगी. रात गुजारने के लिए धर्मशाला एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Maha Kumbh 2025 Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
और पढ़ें- कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब