सभी पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी आइआरबी-1 में संक्रमित पाए गए हैं. यहां पर 25 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अलावा, हरिद्वार में 10, पौड़ी जिले में 6, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 1, बागेश्वर, चंपावत, एसटीएफ और इंटेलिजेंस हेड क्वॉर्टर में एक-एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं...
Trending Photos
कुलदीप नेगी/देहरादून: कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सुपर एक्टिव है. इसी बीच यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस प्रशासनद्वारा अभी तक करवाए गए 13062 पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए गए हैं, जिनमें 50 ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.
मंदिर पर सियासत तेज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर भिड़ गए अखिलेश-केशव-माया!
पुलिसकर्मियों को लग चुकी हैं दोनों डोज
डीजीपी की मानें तो सभी पुलिसकर्मी डबल वैक्सीनेटेड हैं. इस बात की भी संभावनाएं हैं कि बाकी आबादी तक भी यह संक्रमण फैला हो. इसलिए वहां भी टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में करीब 27 हजार पुलिसकर्मी हैं.
इन जिलों से आए थे पुलिसकर्मी
बता दें, सभी पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी आइआरबी-1 में संक्रमित पाए गए हैं. यहां पर 25 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अलावा, हरिद्वार में 10, पौड़ी जिले में 6, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 1, बागेश्वर, चंपावत, एसटीएफ और इंटेलिजेंस हेड क्वॉर्टर में एक-एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों की वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.
अयोध्या को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
राष्ट्रपति की ड्यूटी में तैनात 7 कर्मी पाए गए थे पॉजिटिव
बता दें, 4 दिन पहले महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम में ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें से 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 3 चमोली, 2 ऋषिकेश, 1 रुद्रप्रयाग और एक देवप्रयाग से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि कई जिलों से आए सभी पुलिसकर्मियों की RTPCR जांच कराई गई थी. रिपोर्ट आते ही पुलिसकर्मियों को होम-आइसोलेशन पर भेज दिया गया था.
WATCH LIVE TV