New Delhi: पीएम मोदी से मिलने के बाद उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1766059

New Delhi: पीएम मोदी से मिलने के बाद उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान

New Delhi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारियों के बीच इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि विधि आयोग की सिफारिशों के आधार पर मोदी सरकार भी मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल ला सकती है. इसमें उत्तराखंड का कानून एक नजीर बन सकता है.

 

cm dhami

New Delhi News: धामी ने कहा, 
UCC का ड्राफ्ट अभी मुझे नहीं, जल्दबाजी भी नहीं करेंगे और जल्द आएगा
UCC कमेटी आदिवासी समूह से बातचीत की है,,, ड्राफ्ट में वो चीजें है
UCC को लेकर उत्तराखंड देवभूमि है और ये मानवता के लिए काम करता है, और रोल मॉडल बनेंगे

प्रदेश की कई योजनाओं को लेकर पीएम से चर्चा की

कई योजना को केंद्र से स्वीकृति मिलने है तो उसके लिए भी पीएम से अनुरोध किया है

सीमांत क्षेत्र और खटीमा को जोड़ने के लिए रेल लाइन प्रस्तावित है उसके लिए भी केंद्र से अनुरोध किया है

अमृतसर कोलकाता कोरिडोर के लिए भी बात की है

दिसंबर महीने में उत्तराखंड में पीएम से अनुरोध किया है की इन्वेस्टर समित में आए

जीएसटी कलेशन २३ फीसदी बढ़ा है

जोशीमठ में जो आपदा आई थी उसके लिए लोगो की सहायता करना है

चार धाम की यात्रा चल रही है और रिकॉर्ड यात्रियों ने दर्शन किए हैं

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से हो रहा है

कावड़ यात्रा शुरू हो रही है

बड़ी संख्या में शिव भक्त इसमें हिस्सा लेते हैं उसकी जानकारी भी पीएम को दी है
पीएम से अनुरोध किया है की उत्तराखंड का प्रवास के लिए भी आए
UCC के मुद्दे को लेकर पीएम से कोई बात नही हुई है, PM को सभी मुद्दों की जानकारी रहती है
अमित शाह से भी प्रदेश के मुद्दे को लेकर बात हुई थी
उत्तराखंड हमारे कोशिश है सबसे आगे आए

काम कर रहे हैं , सभी का सहयोग मिल रहा है

राज्य के लोगो के लिए काम कर रहे हैं

यूसीसी कमेटी काम कर रही है , ट्राइबल को लेकर भी बात कर रही है ,

उत्तराखंड देव भूमि है , जो काम होता है वो मानवता के लिए होता है.

कांवड़ यात्रा प्रारंभ आज से हुई है इससे भी पीएम मोदी को अवगत कराया है

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया

उत्तराखंड में दिसंबर में होना है अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में देहरादून में "वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023" आयोजित किया जाना प्रस्तावित है मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री जी को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को बाबा नीब करौरी जी का चित्र और उत्तराखंड का बासमती चावल भेंट किया।
किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन की लागत केंद्र से वहन करने का अनुरोध
मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1546 करोड़ है। राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुये उन्होंने सम्पूर्ण लागत केन्द्र सरकार द्वारा वहन किये जाने का अनुरोध किया।
अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर के अन्तर्गत सैद्धान्तिक रूप से सहमत इण्डस्ट्रीयल पार्क हेतु केन्द्र सरकार के अंश लगभग रू0 410 करोड़ को अवमुक्त किये जाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया।

बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण सीमा को पूर्ववत् रखे जाने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण सीमा को पूर्ववत् रखे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा बाह्य सहायतित परियोजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 तक के लिये ऋण सीमा को 12652 करोड़ रूपये तक सीमित कर दिया गया है। जिसके कारण राज्य के लिये महत्वपूर्ण नई परियोजनाओं के प्रस्तावों को बाह्य सहायतित परियोजनाओं के अन्तर्गत प्रस्तावित करना कठिन हो गया है।

जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा दिनांक 07.03.2023 को आयोजित पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में संस्तुति प्रदान की गई। जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी द्वारा प्रदान की जानी है।
मुख्यमंत्री ने पूंजीगत निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता के लिए वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य के पूंजीगत व्यय को 30 सितम्बर ( 6 माह की अवधि) तक 45 प्रतिशत अनिवार्य रूप से व्यय करने की शर्त में शिथिलता प्रदान करने का भी अनुरोध किया।
देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति दी जाए
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून एवं ऋषिकेश में यातायात को सुव्यवस्थित करने हेतु देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट किया जाने एवं ऋषिकेश के अन्तर्गत पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि राज्य सरकार को हस्तान्तरित किये जाने का प्रस्ताव को स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से 1546 करोड़ की अनुमानित लागत के किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन, रेलवे प्रोजेक्ट के राज्य की वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध प्रधानमंत्री से किया।
हरिद्वार में भारत सरकार के पीएसयू भेल के उपयोग में ना आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध

Trending news