UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई: STF देहरादून ने बिजनौर में डाला डेरा, जानें अब तक कितनी हुईं गिरफ्तारियां
Advertisement

UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई: STF देहरादून ने बिजनौर में डाला डेरा, जानें अब तक कितनी हुईं गिरफ्तारियां

UKSSSC पेपर लीक:  परीक्षा लीक मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया में लगातार गिरफ्तारी हो रही हैं. फिलहाल STF बिजनौर में है... अभी और लोगों के शामिल होने की सूचना मिल सकती है.

UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई: STF देहरादून ने बिजनौर में डाला डेरा, जानें अब तक कितनी हुईं गिरफ्तारियां

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. देहरादून STF ने पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अब तक 28 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. फिलहाल देहरादून एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor)  में डेरा डाल लिया है. थाना अफजलगढ़ के जिगरी वाला में STF ने घर पर छापेमारी की. अभी और लोगों की गिरफ्तारी होने की सूचना मिल सकती है.

UKSSSC मामले में कल हुई थी बड़ी कार्रवाई
हाल ही में UKSSSC की ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी शशिकांत (Shashikant) को गिरफ्तार किया है. उस पर नैनीताल के धनाचुली बैंड के पास एक रिजॉर्ट में 35 अभ्यर्थियों को नकल कराने का है आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी शशिकांत के पास हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने के सेंटर्स हैं.

शशिकांत यूपी के चंदौली (chandauli)  का रहने वाला है. इससे पहले पुलिस ने लखनऊ के RMS टेक्नो सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया. यह इस केस का 25वां अरेस्ट था. जानकारी मिल रही थी कि राजेश चौहान पर 2 करोड़ रुपये लेकर पेपर लीक करने का आरोप है. अब उससे और बातें निकलवाकर और सबूतों के आधार पर एसटीएफ जल्द ही और भी बड़ी गिरफ्तारियां करने की बात कह रही है.

आरोपियों से अपील 
बता दें, उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand Stf) ने यह ऐलान किया है कि जिन उम्मीदवारों ने सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर एग्जाम पास किया है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी खुद ही आगे आकर अपना बयान दर्ज करा लें. अगर ऐसा करते हैं तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 29 अगस्त के बड़े समाचार

Trending news