Agneepath Scheme Protest: विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने डीजीपी ने जारी किए ये दिशा-निर्देश
Advertisement

Agneepath Scheme Protest: विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने डीजीपी ने जारी किए ये दिशा-निर्देश

प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने इस संबंध में परिक्षेत्र व जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

Agneepath Scheme Protest: विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने डीजीपी ने जारी किए ये दिशा-निर्देश

देहरादून: प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने इस संबंध में परिक्षेत्र व जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालकों व प्रदर्शनकारियों से बातचीत करें और यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी स्थिति में शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित न हो. प्रदेश में किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति असंवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हैं और कानून व्यवस्था प्रभावित करता है तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई होगी. 

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विर्मश कर निर्देश दिये गये
1. अपने-अपने जिला मजिस्ट्रेटों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करा लिये जाये तथा समय से आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये. 

2. देश के अन्य राज्यों में होने वाली प्रतिक्रियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए राज्य में इसका प्रभाव न पड़ने दिया जाये.

3. जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिला मुख्यालयों, महत्वपूर्ण संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, बाजारों, भीड-भाड वाले स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस/पीएसी बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों, टियर गैस आदि के साथ नियुक्त किया जाये. 

4. यातायात को सुचारु रुप से संचालित कराये जाने हेतु पूर्व से एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये व आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जाये. 

5. जनपद प्रभारी स्वयं भी लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुये छोटी से छोटी घटनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य कराएं. 

6. जनपद में स्थापित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सैल, सोशल मीडिया प्रमोशन सेल एवं साईबर सैल के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर भी सतर्क दृष्टि रखें और तत्काल उनका खण्डन कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये. 

WATCH LIVE TV

nbsp;

Trending news