Kanak Dandavat Yatra World Record: मध्यप्रदेश के रहने वाले दामोदर दास, कौशल दास और मौनी बाबा 29 जुलाई से कनक दण्डवत यात्रा पर निकले हैं. वह भी कोई आसान यात्रा नहीं, बल्कि गंगोत्री धाम से लेकर रामेश्वरम तक!
Trending Photos
हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी: कठिन है, लेकिन मन में भगवान के प्रति आस्था लिए मानव जन कल्याण के लिए तीन महात्मा गंगोत्री धाम से जल भरकर कनक दंडवत यात्रा कर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम के लिए निकले हैं. बारिश के बीच तीनों महात्माओं की गंगोत्री हाईवे पर कनक दंडवत यात्रा अनवरत जारी है. महात्माओं का यह परिश्रम एक बहुत बड़ा उदाहरण है इस बात का कि मन में अगर आस्था हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है.
कौन हैं Water Hero चंदन नयाल, जिनकी मेहनत से हरे-भरे हुएं जंगल, कम हुआ पानी का संकट
अपने नाम बनाएंगे नया रिकॉर्ड
गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के दामोदर दास, कौशल दास और मोनी बाबा अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाने के लिए सबसे लंबी कनक दंडवत यात्रा पर निकले हैं. तीनों महात्माओं ने विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम से बीते 29 जुलाई को गंगा जल भरकर यात्रा प्रारंभ की है. अब गंगोत्री से 125 किलोमीटर तीनों महात्माओं की कनक दंडवत यात्रा धरासू बैंड पहुंच गई है.
यहां देखें वीडियो...
यात्रा का समापन रामेश्वरम में
यात्रा पर निकले दामोदर दास ने बताया है कि बारिश हो या भूस्खलन, उनकी यह दंडवत यात्रा निरन्तर जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि मानव जन कल्याण के लिए कनक दंडवत यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा पूरी होने पर सेतु बन्द रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में जलाभिषेक किया जाएगा.
मेरठ: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! होटल में चल रहा था जिस्म फिरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
राम जी की इच्छा से पूरी होगी यात्रा
सेवा में तीन महात्मा दण्डवत यात्रा कर रहे हैं. बाबा का कहना है कि राम जी की इच्छा है, यह यात्रा कब पूरी हो. दो साल में या ढाई साल में. सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात कनक दण्डवत यात्रा हमेशा जारी रहेगी.