Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई तीव्रता, नेपाल की धरती भी डोली
Advertisement

Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई तीव्रता, नेपाल की धरती भी डोली

Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज तड़के भूकंप आया. यह भूकंप दो बजकर 19 मिनट पर आया.... फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है...

Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई तीव्रता, नेपाल की धरती भी डोली

हेमंत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भूकंप (earthquake) के झटके बुधवार सुबह 2 बजकर 19 मिनट पर आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे दर्ज की गई है. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 बताई जा रही है. जनपद में अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. गौरतलब हो कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह 2.19 बजे  3.1 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था और गहराई 5 किमी दर्ज की गई थी.  फिलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप बहुत कम लोगों ने महसूस किया क्योंकि रात 2.19 बजे का समय था. भूकंप की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी संवेदनशील जोन-5 में आता है. 

दिसंबर के महीने में कई बार डोली देवभूमि
इससे पहले 19 और 12 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था. तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी.  भूकंप के झटके देहरादून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे. 

नेपाल में भी दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
वहीं नेपाल (Nepal) में भी देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल अर्थक्विक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (एनईएमआरसी) नेपाल के अनुसार, बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए. दो भूकंप के बीच लगभग 40 मिनट का अंतर था.

WATCH: आज ही के दिन पहली बोलती फिल्म मेलोडी ऑफ लव का कोलकाता में प्रदर्शन हुआ, जानें आज का इतिहास

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 28 दिसंबर के बड़े समाचार

 

 

Trending news