विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक प्रयागराज महाकुंभ में इस बार देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आपने प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सभी जानकारी पहले से नहीं जुटाई तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. तो आइये आपको बताते हैं प्रयागराज महाकुंभ कैसे पहुंचे.
ट्रेन से यात्रा करना महाकुंभ मेला पहुंचने का सबसे लोकप्रिय और सस्ता तरीका है. प्रयागराज जंक्शन (पहले इलाहाबाद जंक्शन) एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. रेलवे ने महाकुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं.
प्रयागराज में आठ प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग घाट, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, दारागंज, सूबेदारगंज, और बमरौली. इन स्टेशनों पर उतरने के बाद ई-रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों से आप मेला क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
दिल्ली से प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलती हैं. मुंबई से महानगरी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस उपलब्ध हैं. कोलकाता से हावड़ा एक्सप्रेस और चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें आपकी यात्रा को आसान बनाएंगी.
प्रयागराज स्टेशन पर उतरने के बाद मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं. आप ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा या बस के जरिए सीधे मेला स्थल जा सकते हैं. ये सभी साधन सस्ते और सुविधाजनक हैं.
सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचना भी एक आसान और लचीला विकल्प है. राष्ट्रीय राजमार्गों के ज़रिए यह देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों से कार या बस के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है.
दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने के लिए एनएच 19 से करीब 700 किमी की दूरी तय करनी होगी. इस यात्रा में लगभग 11 घंटे लगते हैं. सफर के दौरान आप रास्ते के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं.
लखनऊ से एनएच 30 द्वारा 200 किमी की दूरी पर आप 4-5 घंटे में पहुंच सकते हैं. वाराणसी से 120 किमी की यात्रा में 3 घंटे और कानपुर से 200 किमी की दूरी 4-5 घंटे में पूरी की जा सकती है. सड़क मार्ग से यह यात्रा बेहद आरामदायक और सुंदर होती है.
महाकुंभ मेला जैसे विशाल आयोजन में यात्रा की योजना पहले से बनाना बेहद ज़रूरी है. चाहे आप ट्रेन, बस या कार से यात्रा करें, या फिर हवाई यात्रा, आवास और परिवहन की तैयारी समय पर करना आपकी यात्रा को सुविधाजनक बनाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.