Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में अब बादल फटने और भारी बारिश से होने वाले जान-माल के नुकसान को काफी कम किया जा सकेगा क्योंकि अब यहां के मौसम विभाग को ऐसा रडार मिल गया है जो उन्हें आने वाली आपदा की जानकारी एक घंटा पहले ही दे देगा. लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड को डॉप्लर रडार मिल गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 हफ्ते के अंदर ये रडार मुक्तेश्वर में स्थापित भी हो जाएगा. रडार की रेंज चारों तरफ 100 किलोमीटर तक है.
बादल फटने से 1 घंटा पहले होगी जानकारी
जानकारों का मानना है कि डॉप्लर रडार मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए जाना जाता है. इससे एक घंटे पहले जानकारी मिल जायेगी कि कहां भारी बारिश होने वाली है या बादल फटने वाला है. इससे प्रशासन को सही समय पर सूचना मिल सकेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
इसे भी देखें: '5 एकड़ जमीन का सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कुछ भी करे, मैं तो मंदिर भूमिपूजन से खुश हूं': इकबाल अंसारी
3 डॉप्लर रडार रखेंगें उत्तराखंड के मौसम पर नजर
उत्तराखंड के लिए आपदा के लिहाज से 3 डॉप्लर रडार मंजूर किए गए. राज्य सरकार को इसके लिए जमीन उपलब्ध करानी थी. मुक्तेश्वर के अलावा टिहरी जिले के सुरकंडा में भी रडार स्थापित करने का काम शुरू हो गया है. अभी पौढ़ी गढ़वाल में रडार स्थापित करने के लिए मौसम विभाग राज्य सरकार के साथ मिलकर जमीन तलाश रहा है.
WATCH LIVE TV