Bahraich News: बहराइच एसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई की है जिसके तहत चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उनके इस एक्शन से पूरे महकमे मेंहड़कंप मच गया.
Trending Photos
Bahraich News: बहराइच जिले में वहां के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है उन्होंने पूरी की पूरी चौकी को ही निलंबित कर दिया. दरअसल, बात बीते 2 दिसंबर 2024 की है जब लखीमपुर बॉर्डर पर स्थित जालिम नगर चौकी पर ट्रक चढ़ा दिया गया था. जिससे फूस के मकान में चलाई जा रही चौकी पूरी तरह से धवस्त हो गई. वैसे पुलिसकर्मियों आवास पक्के बने हुए हैं लेकिन छप्पर में चौकी चलाई जा रही थी. हादसे का केस पुलिस ने थाने में दर्ज करवाया गया और आगे की जांच की गई. डीआईजी अमित पाठक और एसपी रामनयन सिंह ने गुरुवार को चौकी निरीक्षण के लिए पहुंचे और मामले को संदिग्ध पाते हुए एसपी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई.
कानून ताख पर रखकर मनमर्जी करने का आरोप
हुआ ये कि जालिम नगर चौकी प्रकरण में बहराइच जिले के एसपी ने चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर सिंह के साथ ही हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानन्द को निलंबित कर दिया. इसके अलावा रामसुमेर, सिपाही गौरव कुमार के साथ ही धर्मजीत और अवनीश कुमार को भी मामले में निलंबित कर दिया गया. एक साथ चौकी इंचार्ज व 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. जांच के दौरान प्रारंभिक जानकारी ये है कि पुलिस विभाग की छवि धूमल होने व नियम कानून ताख पर रखकर मनमर्जी काम करने के आरोप लगाया गया है जिसके तहत पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
इसे भी पढे़ं: इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने संकल्प शर्मा को लखीमपुर की कमान, पत्नी भी आईपीएस अफसर
इसे भी पढे़ं: Lakhimpur Kheri News: कौnन हैं बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू?, पत्नी के साथ टहलने निकले एमएलए पर झोंके फायर
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lakhimpur Kheri News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!