Violence In UP: केंद्रीय मंत्री टेनी का सपा प्रमुख पर हमला, बोले- अखिलेश ने पहले भी आतंकी को संरक्षण देने का किया था प्रयास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1218601

Violence In UP: केंद्रीय मंत्री टेनी का सपा प्रमुख पर हमला, बोले- अखिलेश ने पहले भी आतंकी को संरक्षण देने का किया था प्रयास

गृह राज्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार कहते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने पहले भी एक आतंकवादी को संरक्षण देने का प्रयास किया था. बाद में उसको न्यायालय से फांसी की सजा हो गई थी. 

Violence In UP: केंद्रीय मंत्री टेनी का सपा प्रमुख पर हमला, बोले- अखिलेश ने पहले भी आतंकी को संरक्षण देने का किया था प्रयास

राजीव शर्मा/ बहराइच: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा आज बहराइच दौरे पर थे. इस दौरान गृह राज्य मंत्री टेनी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर भड़की हिंसा के बाद हुई कार्रवाई पर सपा अध्यक्ष द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग पत्थर चला रहे हैं, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. 

"अखिलेश कर चुके आतंकवादी को संरक्षण देने का प्रयास"
गृह राज्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार कहते हुए कहा कि यहां टार्गेट करने का विषय नहीं है. जो लोग पत्थर चला रहे हैं वह भी वायलेंस हैं. जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है. अखिलेश यादव ने पहले भी एक आतंकवादी को संरक्षण देने का प्रयास किया था. बाद में उसको न्यायालय से फांसी की सजा हो गई थी. 

कानून का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई 
मंत्री अजय मिश्रा ने आगे कहा,"अखिलेश यादव किसकी तरफदारी कर रहे हैं. क्यों सिफारिश कर रहे हैं? ये उनका विषय है, लेकिन जो भी व्यक्ति कानून के विरोध में काम करेगा. जो भी संविधान और कानून का उल्लंघन करेगा. उसके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता है. हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

संभल: मुलायम सिंह के बेटे होने के अलावा अखिलेश यादव की क्या योग्यता - संजीव बालियान

अखिलेश यादव ने कही ये बात 
गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध और भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा व निष्कासित नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर कई ज‍िलों में भड़की ह‍िंसा पर अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने लिखा,"ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई, वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच-पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान".

मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,विधायक निधि दुरुपयोग मामले में जमानत याचिका

WATCH LIVE TV

Trending news