फुलवरिया फोर लेन बनने से वाराणसी में ट्रैफिक जाम की होगी छुट्टी, कुछ दिन में होगा शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1848171

फुलवरिया फोर लेन बनने से वाराणसी में ट्रैफिक जाम की होगी छुट्टी, कुछ दिन में होगा शुरू

Varanasi News : मुख्यसचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सितंबर महीने में वाराणसी में निर्माणाधीन फुलवरिया फोर लेन के निर्माण को लेकर सख्त  हिदायत दी है. माना जा रहा है कि इसके बनते ही शहर को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

फुलवरिया फोर लेन बनने से वाराणसी में ट्रैफिक जाम की होगी छुट्टी, कुछ दिन में होगा शुरू

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की आबादी बढ़ने के साथ ट्रैफिक जाम एक नई चुनौती के रूप में सामने है. ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू बनाए रखने के लिए योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. लेकिन वाराणसी में फुलवरिया फोर लेन निर्माण की गति पर सवाल उठे हैं. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शिवपुरी से लहरतारा के बीच बना रहे फुलवरिया फोर लेन के पूरे होने में देरी पर नाराजगी जताई है. रविवार को उन्होंने निर्माणाधीन परियोजना का जायजा लिया था. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा था कि सितंबर तक फोरलेन हर हाल में चालू हो जाना चाहिए. शिवपुरी और लहरतारा में मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य की समीक्षा की. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मैप के जरिए फोरलेन निर्माण के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी. इस सड़क के बनने से वाराणसी के लोगों को काफी फायदा होगा. अभी शहर की सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से जाम जैसे हालात बन जाते हैं.

फुलवरिया फोरलेन की कुल दूरी-5.3 किलोमीटर

लागत-50 करोड़

जमीन मुआवजा-110 करोड़

मंडलायुक्त ने फोर लेन के निर्माण की वर्तमान प्रगति के बारे में मुख्य सचिव अवगत कराया. बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव शनिवार की शाम वाराणसी आए थे. वह जी-20 सम्मेलन में आए अतिथियों के लिए आयोजित डिनर में शामिल हुए. रविवार सुबह उन्होंने परियोजना के प्रगति की जानकारी ली. सबसे पहले उन्होंने रोपवे के प्रोग्रेस को भी देखा. भारत माता मंदिर स्थित निर्माण स्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने उन्हें लोड और पाइल टेस्टिंग के बारे में बताया. उन्होंने सेफ्टी के साथ परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मंडल कार्यालय परियोजना का भी निरीक्षण किया. मंडलायुक्त और वीडीए उपाध्यक्ष ने प्रोजेक्ट के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी.

Rakshabandhan: भाई ने निभाया राखी का फर्ज, बहन को दरिंदों से बचाते-बचाते दे दी जान

Trending news