खुशखबरी! धामी सरकार का राज्य आंदोलनकारियों को 'बंपर न्यू ईयर गिफ्ट', पेंशन में किया इतने रुपये का इजाफा
Advertisement

खुशखबरी! धामी सरकार का राज्य आंदोलनकारियों को 'बंपर न्यू ईयर गिफ्ट', पेंशन में किया इतने रुपये का इजाफा

राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गए या आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति माह की गई है. इसके अलावा अन्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4500 प्रतिमाह स्वीकृत किए गए हैं. 

फाइल फोटो.

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है.  पेंशन में बढ़ोतरी कर नए साल का तोहफा दिया है. आंदोलनकारियों की पेंशन 1000 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी. इसी क्रम में शुक्रवार को गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 7000 से ज्यादा आंदोलनकारियों को लाभ मिलेगा. 

इतने रुपये का हुआ इजाफा
शुक्रवार को अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियों को इससे संबंधित आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक, राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गए या आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति माह की गई है. इसके अलावा अन्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4500 प्रतिमाह स्वीकृत किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- UP को चलाने के लिए जिस दम की जरूरत है वो 'डबल इंजन' की सरकार करके दिखा रही- PM मोदी

कितने आंदोलनकारियों को मिलती है पेंशन
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान सात दिन जेल गए एवं घायल आंदोलनकारियों की संख्या करीब साढ़े 300 है, जिन्हें अभी तक हर महीने पांच हजार पेंशन मिलती रही है. इसके अलावा 3100 रुपये पेंशन पा रहे राज्य आंदोलनकारियों की संख्या करीब सात हजार है. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022: गौतम गंभीर बने IPL की लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटोर,KKR को 2 बार बनाया चैंपियन

WATCH LIVE TV

Trending news