UP Police SI Salary: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में शामिल होने के लिए हर साल लाखों युवा अप्लाई करते हैं. यूपी पुलिस में भर्ती के दौरान एक-एक सीट पर एक-एक हजार लोग आवेदन कर रहे होते हैं. आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर यानी दारोगा के पद का खूब सम्मान होता है. घर में बेटे-बेटी दारोगा हों, तो मां-बाप बड़े गर्व से बताते हैं. हालांकि, शायद कम ही लोग जानते हों कि यूपी पुलिस में एसआई की सैलेरी कितनी होती है. इसलिए आज बात करते हैं कि सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करने वालों को कितना वेतन मिलता है और उन्हें सरकार की तरफ से क्या सुविधाएं मिलती हैं.
पहले जानते हैं दारोगा की जिम्मेदारियां
उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई की सबसे बड़ी ड्यूटी होती है अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना. यूपी पुलिस एसआई का काम है जनता की मुश्किलों को हल करना और उन्हें न्याय दिलाना. इसी के साथ उनकी ड्यूटी में शामिल है वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिखित फॉर्मेट में डिटेल शेयर करना.
इतनी होती है एसआई की इन हैंड सैलेरी
जानकारी के मुताबिक, UP Police में नौकरी पाने वालों को 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये तक का बेसिक पे मिलता है. इसी के साथ 13,500 रुपये का भत्ता भी दिया जाता है. इतना ही नहीं, एसआई पुराना हो, तो उसका प्रमोशन भी होता है और उसकी सैलरी बढ़ जाती है. इसके बाद, सभी कटौतियां कर के इन हैंड सैलरी 24 हजार से 26 हजार तक पहुंच जाती है.
यह होता है सैलेरी ब्रेकअप
वेतनमान
|
9300 रुपये से 34800 रुपये तक |
महंगाई भत्ता |
13,500 रुपये |
मकान किराया भत्ता |
980 रुपये |
परिवहन भत्ता |
425 रुपये |
व्यावसायिक भत्ता |
800 रुपये |
विशेष व्यक्तिगत भत्ता |
1561 रुपये |
ग्रॉस सैलरी |
25,000 से 28,000 रुपये |
कटौती |
2000 रुपये |
इन हैंड सैलरी |
24,000 रुपये से 26,000 रुपये |
और भी मिलती हैं सुविधाएं
इसके अलावा, सरकार एसआई को ड्रेस अलाउंस, एक महीने का अतिरिक्त वेतन, दिवाली बोनस, रिस्क भत्ता, मेडिकल सुविधाएं और लॉन्ड्री भत्ता देती है.
Mathura Shri Krishna Janmabhoomi: श्री कृष्ण जन्मभूमि से मंगला आरती LIVE, बाल गोपाल के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब