Water ATM In Kumbh Mela: श्रद्धालुओं को सस्ते में मिल रहा है पीने का पानी, जानें क्या है व्यवस्था?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613466

Water ATM In Kumbh Mela: श्रद्धालुओं को सस्ते में मिल रहा है पीने का पानी, जानें क्या है व्यवस्था?

Water ATM In Kumbh Mela: आस्था की नगरी प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले की धूम है. प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. परेशानी न हो, इसे लेकर कई व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें से एक वॉटर एटीएम भी है. 

Water ATM In Kumbh Mela: श्रद्धालुओं को सस्ते में मिल रहा है पीने का पानी, जानें क्या है व्यवस्था?

Water ATM In Kumbh Mela: आस्था की नगरी प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले की धूम है. प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. परेशानी न हो, इसे लेकर कई व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें से एक वॉटर एटीएम भी है. 

जगह-जगह वाटर एटीएम

संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के लिए जगह-जगह पर वाटर एटीएम लगाए गए हैं. इन वाटर एटीएम की मदद से श्रद्धालु न सिर्फ अपनी प्यास बुझा रहे हैं, बल्कि महंगी बोतल खरीदने से भी बच रहे हैं. सड़कों के किनारे लगाए गए ये वाटर एटीएम लोगों के लिए एक बड़ी राहत दे रहे हैं, इससे उनकी जेब पर भी कोई भारी असर नहीं पड़ रहा है.

प्रशासन की पहल

इस पहल से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं महाकुंभ के आयोजन को और भी सुगम और व्यवस्थित बना रही हैं. कई श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत में इसे अच्छी कोशिश करार दिया.

क्या कहते हैं श्रद्धालु

मिर्जापुर से आए श्रद्धालु अजय यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से यह अच्छी व्यवस्था की गई है. यहां से सभी लोगों को आसानी से और उचित कीमत पर पेयजल उपलब्ध हो रहा है. किसी भी श्रद्धालु को पेयजल की दिक्कत नहीं हो रही है. सभी श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधाजनक है. आदमी कहीं भी आएगा, जाएगा, तो उसे प्यास लगेगी ही.

ऐसे में जिस तरह की व्यवस्था महाकुंभ में सरकार की तरफ से की गई है, वह सराहनीय है. इसके अलावा, नहाने के लिए भी प्रशासन की तरफ से सुविधा की गई है. पहले जब इस तरह की व्यवस्था नहीं होती थी, तो श्रद्धालुओं को बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोग आसानी से यहां पर आकर पानी पी रहे हैं.

श्रद्धालु ने की तारीफ

एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. इससे किसी भी श्रद्धालु को पेयजल के लिए दिक्कत नहीं होगी. इस पेयजल की कीमत भी ज्यादा नहीं है. सिर्फ 10 और 15 रुपये में यह पेयजल आसानी से मिल जाएगा.

सर्वेश कुमार यादव ने महाकुंभ में पेयजल की व्यवस्था को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में सबसे अच्छी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पर लोगों को शुद्ध जल मिल रहा है. पेयजल को लेकर किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं हो रही है. यहां पर आपको हर 10 कदम में पानी मिल जाएगा. पहले लोगों को पैसे देकर पानी लेना पड़ता था, लेकिन अब मुफ्त में पानी मिल रहा है.

श्रद्धालु हैं खुश

पंजाब के बठिंडा से आने वाली श्रद्धालु विमला ने महाकुंभ में प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां पर सभी तैयारियां बहुत अच्छे तरीके से की गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो लोग भी घर में बैठे हुए हैं, वे यहां पर आएं और स्नान करके जाएं.

Also Read- Mahakumbh 2025: इतने करोड़ लोग लगा चुके हैं पवित्र संगम में डुबकी

Trending news