UP Road accident: यूपी में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. मथुरा से महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक आपस में टकरा गए. हमीरपुर में बाइक सवार युवक एक डिवाइडर से टकरा गए जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं अलीगढ़ में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने टक्कर मार दी ट्राली में 3 किसान सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गए और 2 घायल है.
Trending Photos
UP Road accident: मथुरा से महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मीनी बस ट्रक से टकरा गई कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ओवरब्रिज नेशनल हाइवे 2 पर मथुरा से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बेन एक बस से टकरा गई. जिससे कई श्रद्धालू घायल हो गए. सभी श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस के द्धारा उन्हें अस्पताल भेजा गया. जिनको इलाज के बाद दूसरी बस में सकुशल महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया.
हमीरपुर में भी सड़क हादसा
हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के उरई मार्ग में एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक डिवाइडर से टकरा गए. डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक कई मीटर तक सड़क पर फिसलते रहे. इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए झाँसी के मेडिकल में रिफर कर दिया. हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमर में कैद हुआ है.
अलीगढ़ में भी सड़क हादसा
अलीगढ़ में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर 3 किसान सवार थे अचानक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक किसान की मौत हो गई और 2 गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पास के जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में देखते हुए अलीगढ़ के JNMC में रेफर कर दिया.
और भी पढ़े: UP Accident: आजमगढ़ में सड़क हादसे में एक महिला की मौत और 22 घायल, गोंडा में दो युवकों की मौत