UP की जेल में जय श्री राम पर ही एंट्री, कैदियों से मिलने आए परिजनों के हाथों में मुहर लगवाने पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613460

UP की जेल में जय श्री राम पर ही एंट्री, कैदियों से मिलने आए परिजनों के हाथों में मुहर लगवाने पर मचा बवाल

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश की एक नामी जेल में बड़ा विवाद सामने आया है, जहां कैदियों के मिलने वाले आए मुलाकातियों के हाथों में जय श्री राम की मुहर लगवा दी गई.

Farrukkhabad Jail

फर्रुखाबाद/अरुण सिंह: उत्तर प्रदेश की जेलों में भी अब जय श्री राम गूंजने लगा है. ताजा मामला फर्रुखाबाद जिला जेल का है, जहां कैदियों से मिलने आए मुलाकातियों के हाथों में जय श्री राम की मुहर लगवा दी गई. श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर जेल अधीक्षक ने कैदियों में भगवान राम की आस्था जगाने के लिए की इस पहल का तर्क दिया गया. लेकिन इस पर जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर सवाल उठ गए हैं. 

जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद अपनी कार्यशैली को लेकर आये दिन चर्चा में रहते हैं. गौवंश को ठंड से मरने से बचाने के लिए जेल में कैदियों से काऊ कोट बनबाने के बाद से जेल अधीक्षक चर्चा में आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काऊ कोट बनाने के लिए मन की बात में जेल अधीक्षक के कार्य की तारीफ कर चुके हैं.  राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर जिला जेल में मुलाकात करने आने वाले लोगों के हाथ पर जेल अधीक्षक ने जय श्री राम के नाम की मोहर लगवा दी. जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद ने कहा कि भगवान राम सभी के आराध्य हैं. जेल में जो कैदी बन्द हैं उनको भी इस बात की जानकारी हो सके कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष हो गया. इस वजह से जो कैदियों से मुलाकात करने आते हैं उनके हाथों में जय श्री राम के नाम की मोहर को लगाया जा रहा है. जेल में बंद कैदियों में भी भी भगवान राम की आस्था को जगाने के लिए ये प्रयास किया गया है. 

Trending news