Sitapur News: सीतापुर पुलिस का एक पुलिसकर्मी देर रात तक लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. जानकारी के मुताबिक नशे की हालत में डायल 112 ( Dail 112) के दीवान जंग बहादुर यादव ने रात में सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया...
Trending Photos
Crime News: एक सवाल लगातार मन में आता है कि आखिर यूपी पुलिस को हुआ क्या है, क्योंकि खाकी वर्दी को हम सुरक्षा के भाव, मददगार और सम्मान की नजर से देखते हैं. तब क्या हो जब शराब के नशे में सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए पुलिसकर्मी सब कुछ भूलाकर बेवड़े सा बर्ताव करने लगे. महोदय वर्दी की गरिमा भूल सरेआम सड़क पर गाली-बाजी करने लगे. यूपी के सीतापुर में ऐसा ही मामला सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
Positive News: इंसान है या अजूबा भगवान ने दी एक्स्ट्रा किडनी, जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिसकर्मी ने शराब पीकर मचाया तांडव
आपको बता दें कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस का है. पुलिस का देर रात तक पुलिसकर्मी लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. जानकारी के मुताबिक नशे की हालत में डायल 112 ( Dail 112) के दीवान जंग बहादुर यादव ने रात में सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर लोगों को जमकर गालियां दी. हालांकि, दीवान को इतना भी पता ही नहीं था कि वह नशे की हालत से धुत बीच सड़क पर खड़ा है. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस दीवान के कारनामे का वीडियो बना लिया. अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसा वीडियो महकमे को कर रहा बदनाम
आपको बता दें कि यूपी पुलिस की ऐसी तस्वीर सामने आने से पूरे महकमे की छवि धूमिल हो रही है. हालांकि, अभी चंद रोज पहले ही गाजीपुर के नंदगढ़ का भी एक मामला सामने आया था जहां थाने में मौजूद पुलिसकर्मी फरियादियों से गाली-गलौज करता नजर आ रहा था. हालांकि, वह किसी भी तरह के नशे की हालत में ना होने के बावजूद ऐसा कर रहा था. अफसरों का ऐसा बर्ताव महकमे में पुलिस मित्र वाले कांसेप्ट को लगातार चोट पहुंचा रहा है. हालांकि, अब यह देखना है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर यूपी पुलिस के आला अधिकारी कैसे निपटते हैं या फिर मुख्यमंत्री खुद कोई एक्शन लेते हैं?
Bhojpuri Song 2022: खेसारी लाल यादव ने Komal Singh को ऐसा क्या किया, जो मांगने लगीं Baraf
शराब के नशे में दिखे दीवान
इतना ही नहीं शराब के नशे में दीवान जी पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने महज आम जनता को गालियां नहीं दीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को भी जमकर अपशब्द कहे. आप भी सोचिए लगातार आ रही यूपी पुलिस की ऐसी तस्वीरें आम जनमानस में क्या संदेश देगी. दरअसल, ये पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के कस्बे का है. फिलहाल, अभी देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या करती है.