Congress Manifesto UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए आज प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उन्नति विधान', ये हो सकता है खास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1092366

Congress Manifesto UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए आज प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उन्नति विधान', ये हो सकता है खास

Congress Manifesto UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. घोषणापत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस साथ युवाओं को रोजगार की गारन्टी जैसे तमाम मुद्दों ...

Congress Manifesto UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए आज प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उन्नति विधान', ये हो सकता है खास

UP Congress Manifesto 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर 'उन्नति विधान' नामक यह घोषणापत्र जारी करेंगी. घोषणापत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस साथ युवाओं को रोजगार की गारन्टी जैसे तमाम मुद्दों पर फोकस हो सकता है. इससे पहले पार्टी युवाओं के लिए 'भर्ती विधान घोषणा पत्र' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान घोषणा पत्र' जारी कर चुकी है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर जिनका होगा आप असर, नहीं छूटेगी कोई News

कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र

घोषणापत्र के जरिये कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनाये गए प्रयोगों को उत्तर प्रदेश में दोहराने की कोशिश भी करेगी. इससे पहले कांग्रेस महिलाओं और युवाओं के लिए अलग-अलग घोषणापत्र जारी कर चुकी है. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है.

कांग्रेस यूपी चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कुछ वादे कर सकती है. कांग्रेस ने सबका बिजली बिल आधा करने और कोरोना काल का बकाया माफ करने का वादा किया है. महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस मुखर रही है. पार्टी की ओर से किसानों को धान व गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की जा चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा और उत्तराखंड में भी न्याय योजना को लागू करने का वादा किया है. पार्टी की ओर से किसानों को धान व गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की जा चुकी है.

यूपी में सात चरणों में चुनाव
यूपी की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 10 फरवरी को होगा. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

बाहुबली उमाकांत और उसके बेटों को हाईकोर्ट से राहत, गैर जमानती वारंट और कुर्की पर लगाई रोक

WATCH LIVE TV

Trending news