योगी 2.0 का पहला साल पूरा होने के पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जानें अयोध्या-काशी लेकर किन मुद्दों पर हुई बात
Advertisement

योगी 2.0 का पहला साल पूरा होने के पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जानें अयोध्या-काशी लेकर किन मुद्दों पर हुई बात

Yogi Adityanath : 25 मार्च को यूपी में योगी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार इसे भव्‍य तरीके से बनाने की तैयारी में है. इसी बीच मंगलवार शाम को सीएम योगी आदित्‍यनाथ पीएम मोदी से मिलने दिल्‍ली पहुंच गए.

योगी 2.0 का पहला साल पूरा होने के पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जानें अयोध्या-काशी लेकर किन मुद्दों पर हुई बात

Yogi Adityanath : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब यूपी में योगी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा है. करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में अयोध्‍या और काशी के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातें हुईं. 

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल हो रहा पूरा 
दरअसल, 25 मार्च को यूपी में योगी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार इसे भव्‍य तरीके से बनाने की तैयारी में है. इसी बीच मंगलवार शाम को सीएम योगी आदित्‍यनाथ पीएम मोदी से मिलने पहुंच गए. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक विकास को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को एक पुस्‍तक भी भेंद की. 

अयोध्‍या और काशी के विकास पर जोर 
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात में यूपी के बड़े विकास प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की गई. जिनका उद्घाटन 2024 से पहले होना है. साथ ही पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत की. इसके अलावा अयोध्‍या और काशी के विकास को लेकर भी मंथन किया गया. दोनों नेताओं के बीच सरकार के विकास कामों के साथ-साथ यूपी में प्रधानमंत्री के होने वाले दौरे और संगठन को लेकर भी बातचीत हुई. 

Watch: यूपी सरकार की तरफ से रामायण और दुर्गा पाठ कराने के ऐलान पर धर्मगुरुओं में घमासान

Trending news