यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज दिन भर चर्चा में रहेंगी ये बड़ी खबरें, फटाफट डालें एक नजर जिसका होगा आप पर असर
Advertisement

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज दिन भर चर्चा में रहेंगी ये बड़ी खबरें, फटाफट डालें एक नजर जिसका होगा आप पर असर

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है और तारीख 19 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज दिन भर चर्चा में रहेंगी ये बड़ी खबरें, फटाफट डालें एक नजर जिसका होगा आप पर असर

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है और तारीख 19 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आशीष मिश्रा की रिहाई के बीच सुर्खियों में रहेंगे ये खबरें, फटाफट डालें एक नजर

यूपी में चौथे चरण के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की 20 फरवरी को हरदोई में जनसभा प्रस्तावित है. ये जनसभा सीएसएन इंटर कॉलेज मैदान में चौथे चरण के लिए होगी.बीजेपी नेता पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं.उन्नाव में दोपहर 3 बजे जनसभा करेंगे पीएम मोदी.

प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक
यूपी बीजेपी की चुनाव के मद्देजनर लखनऊ में शनिवार को अहम बैठक है. यूपी दौरे के मद्देनजर दिन में चुनाव प्रचार के बाद अमित शाह बैठक लेंगे.रात 8 बजे लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक होगी.

काशी विश्वनाथ लाइव दर्शन ऐप लांन्च
काशी विश्वनाथ लाइव दर्शन ऐप लांन्च हो गया है. महाशिवरात्रि पर बुकिंग और भीड़ नियंत्रण में  मदद मिलेगी. श्रद्धालुओं को होंगे बहुत से फायदे.अभी यह ट्रायल के तौर पर काम करेगा. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस पर हिन्दी, अंग्रेजी, दक्षिण भारतीय भाषाओं में सूचनाएं अंकित हैं.

 

पीलीभीत और सीतापुर में योगी-अखिलेश 
सीएम योगी और अखिलेश यादव शनिवार को पीलीभीत और सीतापुर में एक-दूसरे के खिलाफ गरजेंगे. पीलीभीत में शनिवार को विरोधियों पर निशाना साधेंगे सीएम योगी तो वहीं अखिलेश यादव पीलीभीत विधानसभा में जनसभा करेंगे.सीएम योगी 3 अलग-लग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर में जनसभा करेंगे.अखिलेश यादव का शनिवार को 4 जिलों का दौरा है. पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई दौरा है.

रायबरेली में अमित शाह
रायबरेली में शनिवार को अमित शाह, प्रियंका और ओवैसी चुनावी फाइट से माहौल टाइट करेंगे.रायबरेली में शनिवार को सियासी गृहमंत्री अमित शाह, प्रियंका गांधी, AIMIM अध्यक्ष ओवैसी का दौरा है. तीनों नेता चुनाव के मद्देनजर वोटरों का साधेंगे और विरोधियों पर गरजेंगे.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार को बांदा, रायबरेली,लखनऊ दौरा है.

गोंडा-लखनऊ दौरे पर राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार को गोंडा और लखनऊ दौरा है. वो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.करनैलगंज,तरबगंज और मनकापुर विधानसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं हैं.

जनसभाएं करेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार को सुल्तानपुर, अमेठी और लखनऊ दौरा है. तीनों जगह जेपी नड्डा जनसभाएं करेंगे.

फतेहपुर बनेगा सियासी जंग का अखाड़ा
केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह और ओवैसी का चुनावी दौरा  रहेगा. 19 फरवरी को जिले के बिंदकी कस्बे में एएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुद्दीन ओवैसी की जनसभा दोपहर 1 बजे होगी.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का घाता कस्बे में दोपहर 12 बजे रोड शो करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर कस्बे में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगे.

मायावती के लिए बसपा के गढ़ को बचाने की चुनौती
बसपा सुप्रीमो मायावती का शनिवार को अम्बेडकरनगर दौरा करेंगी.शिवबाबा के मैदान में 1:30 जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती. अम्बेडकरनगर से मायावती का पुराना रिश्ता है. मायावती अम्बेडकरनगर से विधायक और सांसद रह चुकी हैं. बसपा का गढ़ माना जाता है अम्बेडकरनगर.सपा के दिग्गज नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर के बिना पहली बार चुनावी मैदान में उतरेगी बसपा.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गर्माहट पैदा करेंगी ये खबरें, इन पर भी बनी रहेगी नजर, पढ़ें

WATCH LIVE TV

Trending news