TNPL 2023: चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और मदुरै पैंथर्स की भिड़ंत आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1754965

TNPL 2023: चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और मदुरै पैंथर्स की भिड़ंत आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

CSG vs MADURAI Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में आज चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम आमने-सामने होंगी. आज के मैच को जीतकर दोनों टीमें अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल. 

TNPL 2023: चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और मदुरै पैंथर्स की भिड़ंत आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का आज यानी 26 जून को 18वां मैच खेला जाएगा. जहां चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम आमने-सामने होंगी. चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले हार चुकी है. वहीं मदुरै पैंथर्स ने भी अब तक तीन में से एक मुकाबला जीता है. आज के मैच को जीतकर दोनों टीमें अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल. 

अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति
प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत जबकि पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टेबल में टीम चौथे पायदान पर है. वहीं दूसरी ओर मदुरै पैंथर्स भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है, टीम को तीन में से एक मैच में ही जीत मिली है, अंकतालिका में  मदुरै पैंथर्स छठवे स्थान पर है. 

आज के मैच की डिटेल 
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का 18वां मैच सुपर गिल्लीज़ और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच होगा. दोनों टीमें एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.15 बजे से खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल पर मैच देख सकते हैं. फैनकोड एप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और अपडेट देख सकते हैं. 

चेपॉक सुपर गिलीज़ स्क्वाड
एन जगदीसन (विकेटकीपर), बाबा अपराजित (कप्तान), प्रदोष पॉल, संजय यादव, लोकेश राज, एस हरीश कुमार, उथिरासामी ससिदेव, रामलिंगम रोहित, एस मदन कुमार, राहिल शाह, एम सिलंबरासन, रॉकी भास्कर, बी अयप्पन, आर सिबी, राजगोपाल सतीश, संतोष शिव, एम विजू अरुल.

मदुरै पैंथर्स
हरि निशांत (कप्तान), सुरेश लोकेश्वर (विकेटकीपर), वी आदित्य, जगतीसन कौशिक, एस श्री अभिषेक, स्वप्निल सिंह, के दीबन लिंगेश, मुरुगन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, पी सरवन, गुरजापनीत सिंह, वी गौतम, कृष जैन, बालू सूर्या, एम आयुष, अजय कृष्णा, सुधन कंडेपन, देव राहुल, शिजीत चंद्रन, एंटोन ए सुबिकन, एस कार्तिक.

Trending news