TNPL 2023: Ba11sy Trichy का खुलेगा खाता या Madurai Panthers मारेगी बाजी, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1759423

TNPL 2023: Ba11sy Trichy का खुलेगा खाता या Madurai Panthers मारेगी बाजी, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का आज 21वां मैच मदुरै पैंथर्स बनाम बीए11सी त्रिची के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख पाएंगे. साथ ही मैच से जुड़ी डिटेल. 

TNPL 2023:  Ba11sy Trichy का खुलेगा खाता या Madurai Panthers मारेगी बाजी, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के लीग राउंड में अब 8 मैच होने ही बाकी हैं. 8 जुलाई से क्वालिफायर मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगा. बता दें कि लाइका कोवई किंग्स इस सीजन क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी है. आज लीग का 21वां मैच मदुरै पैंथर्स बनाम बीए11सी त्रिची के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल. 

कैसा रहा दोनों का अब तक का प्रदर्शन
मदुरै पैंथर्स अब तक लीग में चार मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे दो जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. टीम चार अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. वहीं बीए11सी त्रिची के लिए यह सीजन बेहद बुरा साबित हुआ है. अब तक टीम ने चार मैच खेले हैं और चारों में उसे हार मिली है. टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. आज का मैच जीतकर टीम की कोशिश अपना खाता खोलने पर होंगी. 

आज के मैच की डिटेल 
मदुरै पैंथर्स और BA11sy त्रिची के बीच लीग का 21वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल पर मैच देख सकते हैं. फैनकोड एप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और अपडेट देख सकते हैं. 

सीकेम मदुरै पैंथर्स स्क्वाड
वी आदित्य, हरि निशांत (कप्तान), जगतीसन कौशिक, सुरेश लोकेश्वर (डब्ल्यू), एस श्री अबीसेक, स्वप्निल सिंह, वाशिंगटन सुंदर, के दीबन लिंगेश, पी सरवनन, गुरजापनीत सिंह, अजय कृष्णा, मुरुगन अश्विन, एस कार्तिक, एंटोन ए सुबिक्षण, शिजीत चंद्रन, देव राहुल, सुधन कंडेपन, जीतेंद्र कुमार, वी गौतम, बालू सूर्या, कृष जैन, एम आयुष.

बीए11सी त्रिची टीम
गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), के राजकुमार, करापराम्बिल मोनिश, डेरिल फेरारियो, आर राजकुमार, एंटनी धास, जफर जमाल, मणि भारती (डब्ल्यू), पी फ्रांसिस रोकिन्स, आर सिलंबरासन, आर अलेक्जेंडर, टी नटराजन, वी अथिसयाराज डेविडसन, एम शाजहान, अक्षय श्रीनिवासन, एस बूपालन, कार्तिक शनमुगम, के ईश्वरन, जी गॉडसन, के मोहम्मद अजीम, टी सरन, एसपी विनोद.

Trending news