UP Road Accident : कथा सुन रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई बेकाबू कार, एक बच्चे की मौत कई घायल, गाड़ी में मिली शराब की बोतलें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1586887

UP Road Accident : कथा सुन रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई बेकाबू कार, एक बच्चे की मौत कई घायल, गाड़ी में मिली शराब की बोतलें

UP Road Accident : सीतापुर में चल रही भागवत कथा कार्यक्रम में तेज रफ्तार एक कार पंडाल के अंदर घुस गई... जिसमें एक बच्चे की मौत और 14 से अधिक गंभीर घायल हो गए. वहीं बलिया में ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई.

Road Accidents in UP

मनोज कुमार चतुर्वेदी/बलिया: सीतापुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक कारकथा सुन रहे लोगों को रौंदते निकल गई. इसमें एक की मौत हो गई औऱ दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं. यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाले NH-31 पर ट्रक की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने NH31 पर हंगामा शुरू कर दिया. सैकड़ों की गुस्साई भीड़ ने NH-31 से गुजरने वाले सभी ट्रकों को रोक दिया और जमकर तोड़फोड़ की. लगभग एक दर्जन ट्रकों को भारी नुकसान हुआ.  वहीं सभी ट्रक ड्राइवर आक्रोशित भीड़ को देख ट्रक को एनएच पर ही खड़ा कर जान बचाकर भाग निकले. 

ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार, पुलिस को तलाश
इस दौरान कोतवाली पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.  परिजनों का आरोप है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार है. ऐसे में परिजनों की मांग है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.

पुलिस का ये है कहना
वहीं बलिया के सीओ सिटी का कहना है कि मृतक युवक जगदीशपुर का रहने वाला आकाश नामक (30 से 35 वर्ष) युवक दवाई लेकर घर लौट रहा था.उस दौरान ट्रक के साथ ये दुर्घटना हो गई.  मृतक युवक की पत्नी की तरफ से तहरीर दी गई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का नंबर पता चल गया है आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. 

सीतापुर में हादसा
कथा के कार्यक्रम में घुसी बेकाबू कार
वहीं सीतापुर में चल रही भागवत कथा कार्यक्रम में तेज रफ्तार एक कार पंडाल के अंदर घुस गई. जिसमें एक बच्चे की मौत 14 से अधिक गंभीर हुए घायल हो गए. घायलों को सीएससी सिधौली में कराया गया भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कार के अंदर कई शराब की बोतलें मिलीं.

बच्चे की मौत कई घायल
आपको बता दें कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पहले तख्त से टकराई, फिर एक बाइक से टकराई और कथा सुन रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई. जिसमें एक बच्चे की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. संदना थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव का मामला.

लखनऊ: सीएम योगी आज बांटेंगे पुलिस, PAC और अग्निशमन सेवा के 9055 लोगों को नियुक्ति पत्र, 37000 कांस्टेबलों की भर्ती का ऐलान संभव

 

Gorakhpur Viral Video: गोलघर में लड़कियों ने मचाया आतंक! एक दूसरे के खींचे बाल, लात घूंसों की कर दी बरसात

Trending news