ज्ञानवापी में वजू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, जानिए प्रशासन ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1662151

ज्ञानवापी में वजू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, जानिए प्रशासन ने क्या कहा

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद वजूखाने को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को आपसी सहमति से वजूखाने के मुद्दे पर एक राय बनाने को कहा था.

ज्ञानवापी में वजू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, जानिए प्रशासन ने क्या कहा

वाराणसी : ज्ञानवापी में वजू के लिए पर्याप्त व्यवस्था होने की मांग वाली मस्जिद कमेटी की याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा किया. सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि रमजान में नमाजियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर वजू के लिए पर्याप्त ड्रम की व्यवस्था की जाएगी मस्ज़िद कमेटी की ओर से पेश वकील का कहना था कि मोबाइल वॉशरूम थोड़ी दूर पर उपलब्ध करवाए गए हैं. प्रशासन ने कहा वजूखाने में जाने की अनुमति नहीं दे सकते. वो जगह सील है,लेकिन ड्रम में वज़ू के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के आखरी जुमे पर लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही. वहीं, नदेसर स्थित मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई. अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद ये पहला जुमा है. कल 22 अप्रैल को ईद है. ऐसे में सुरक्षा के चौतरफा इंतजाम किए गए हैं. 
यह भी पढ़ेंयूपी के 10 मोस्टवांटेड क्रिमिनल की लिस्ट जारी, अखिलेश यादव की चुनौती का सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाली महिलाओं और उनके वकीलों ने ज्ञानवापी परिसर में शौचालय बनाने पर आपत्ति जाहिर की है. महिलाओं और उनके वकीलों में बुधवार को डीएम एस. राजलिंगम से मुलाकात कर इसके लिए लंबी लड़ाई के लिए तैयार होने की बात कही. याचिकाकर्ता रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी, सीता साहू, वकील सुधीर त्रिपाठी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी की ओर से मांग पत्र में कहा गया कि ज्ञानवापी परिषद में एडवोकेट कमीश्नर की कार्रवाई के दौरान 16 मई 2022 को शिवलिंग मिला था. वह स्थान सिविल जज सीनियर डिविजन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किया गया है. इसके बाद जिला शासकीय अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था.

Watch: पहली बार बगैर बुर्के के दिखी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन

Trending news