Pilibhit News: यूरिया से बना रहे थे शराब, तीन दोषियों को कोर्ट ने दी जिंदगी भर याद रहने वाली सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565258

Pilibhit News: यूरिया से बना रहे थे शराब, तीन दोषियों को कोर्ट ने दी जिंदगी भर याद रहने वाली सजा

Pilibhit Hindi News: पीलीभीत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां पुलिस ने पर कच्ची शराब बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने उम्र कैद की सजा सुनाई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से 

Pilibhit News

Pilibhit Latest News: यूपी के पीलीभीत में तीन लोगों को शराब बनाते पकडे़  गये थे. इस मामले में न्यायाधीश अनु सक्सेना ने उन्हे दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा और प्रत्येक पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.  

कब का है पूरा मामला?
थाना दियोरिया कलां में तैनात उप निरीक्षक को 23 जुन 2019 में सूचना मिली की ग्राम बड़ी महदखास में राम बहादुर, जमुना प्रसाद और बच्चू नदी के पास शराब बना रहे है. जब पुलिस ने मोके पर पहुंची तो देखा कि  वहां पर आग जल रही है. चुल्हे पर 200 लीटर का ड्रम रखा हुआ है. और उसमे शराब बनाई जा रही है. 

यूरिया से बनाई जा रही शराब
पुलिस ये देखकर चौक गई की. शराब बनाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. तब तैयार शराब और उपकरण को कब्जे  में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया.  इस मामले में न्यायाधीश अनु सक्सेना ने उन्हे दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा और प्रत्येक पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.  

इसे भी पढे़ं: 26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कांग्रेस कार्यालय में कैसे हुई प्रभात पांडेय की मौत?, चाचा के आरोपों पर लखनऊ पुलिस ने क्‍या दी सफाई

Trending news