Deoria Hindi News: देवरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. आपको बता दे कि जवान आशुतोष मिश्रा युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Trending Photos
Deoria Latest News: यूपी के देवरिया के जवान की बीकानेर में तोपखाने के युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए. यह घटना में बुधवार को हुई, जब तोप के गोले का ब्लास्ट हुआ. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग शहीद जवान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कहां की है घटना?
मईल थाना क्षेत्र के मइलौटा गांव के निवासी आशुतोष मिश्रा (35 वर्ष) बीकानेर में तोपखाने के युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए. यह घटना राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को हुई, जब तोप के गोले का ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में आशुतोष के अलावा एक और जवान की जान गई, जबकि एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है.
आशुतोष मिश्रा 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. वे कुछ दिन पहले ही अपनी छुट्टी खत्म कर जम्मू में ड्यूटी पर वापस लौटे थे और वहां से बीकानेर युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए गए थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव मइलौटा पहुंचेगा.
आशुतोष मिश्रा के परिवार में शोक की लहर है. उनकी पत्नी अनीता मिश्रा का रो-रो कर बुरा हाल है. इनके दो बच्चे, 12 साल का बेटा सत्यम और 15 साल की बेटी ज्योति हैं. उनके बड़े भाई अरविंद कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.
इसे भी पढे़:
Gorakhpur News: गोरखपुर में 207 एकड़ में बसेगी नई टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी, सस्ते प्लॉट के लिए फटाफट करें आवेदन
Kushinagar News: कुशीनगर की मदनी मस्जिद की पैमाइश, संभल, बदायूं-बागपत के बाद नया बखेड़ा सामने आया