हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 छात्राएं बीमार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1325281

हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 छात्राएं बीमार

बरसात के मौसम में खानपान में जरा सी लापरवाही बच्चों को बीमार कर सकती है. हरदोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं.चिकित्सक के मुताबिक छात्राएं उल्टी और बुखार की समस्या से पीड़ित थीं.

हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 छात्राएं बीमार

आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई (Hardoi) के शाहाबाद इलाके में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) की 13 छात्राएं अचानक से बीमार हो गई. बीमार छात्राओं को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहाबाद लाया गया. यहां पर एक छात्रा को मलेरिया निकला है. वहीं दूसरी छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक ने बताया कि छात्राएं उल्टी और बुखार की समस्या से पीड़ित थीं. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बनी है.

मलेरिया जांच कराई गई

चिकित्सकों ने छात्राओं की जांच पड़ताल की और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई. चिकित्सक डॉक्टर रिजवान खां ने बताया कि सभी की हालात सामान्य है.लेकिन एक साथ बच्चियों के बीमार होने से स्कूल में हड़कंप की स्थिति देखी गई. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन सुप्रिया के मुताबिक जैसे ही छात्राओं का स्वास्थ गड़बड़ लगा तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर आई हैं. 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी की इंट्री, लापरवाहों पर एक्शन लिया तो सौगात भी दी

 

विशेष एहतियात रखने की जरुरत

चिकित्सक डॉक्टर रिजवान खान के मुताबिक सभी की मलेरिया की जांच कराई गई है. कुछ समय पहले फतेहपुर (Fatehpur) के भिटौरा ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय की 12 छात्राएं बुखार से पीड़ित हो गईं थी. इस समय मौसम में बदलाव भी वायरल फीवर की अहम वजह बन रही है.हालांकि बच्चों के मामले में विशेष सतर्क रहने की जरुरत होती है. कई बार छात्रावास में गंदगी और खानपान में गड़बड़ी की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं. चिकित्सकों का कहना है कि बरसात के मौसम में उबला हुआ पानी पीने के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी जरूर लगाएं.

Trending news