Sambhal: यूपी में सियासी शब्दों के बाण लगातार जारी हैं...ओपी राजभर और अखिलेश की राहें जुदा होने के साथ ही बयानों का दौर शुरू हो गया है.. कोई अखिलेश के बचाव में है तो कोई ओपी राजभर के समर्थन में बोल रहे हैं..खबर में पढ़िए सपा एमएलए के ताजा बयान के बारे में..
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मौजूदा विधायक और सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ओपी राजभर (OP Rajbhar) द्वारा सपा के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से भड़क गए हैं. सपा विधायक इकबाल महमूद ने ओपी राजभर को बुझा कोयला बताया है. यही नहीं, नवाब इकबाल महमूद ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि राजभर मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन की बैसाखी से ही विधायक बनते हैं. मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन के बिना ओपी राजभर विधायक भी नहीं बन सकते.
ओपी राजभर पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) में ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा -ओपी राजभर, मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन की बैसाखी से विधायक बनते हैं. मुख्तार अंसारी के परिवार के समर्थन के बिना ओमप्रकाश राजभर विधायक भी नहीं बन सकते. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को बुझा कोयला बताया है.
अपने बेटे को बनाना चाहते थे एमएलसी
राजभर द्वारा समाजवादी पार्टी छोड़ने के सवाल पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा, राजभर, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर दबाव बनाकर अपने बेटे को एमएलसी बनाना चाहते थे और वह चाहते थे कि समाजवादी पार्टी में उनकी हर बात मानी जाए, चाहे वह पार्टी के हित में हो या ना हो.
सपा विधायक इकबाल महमूद ने सुभासपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी भी एक पार्टी के नहीं रहे. जिस प्रकार की उनकी छवि है, अब शायद बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी उनको अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी. बीजेपी के बड़े नेताओं से ओमप्रकाश राजभर की बातचीत चल भी रही है. इकबाल महमूद ने कहा कि शिवपाल यादव या ओमप्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी में न रहने से सपा पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा.
सपा को कमजोर करने की साजिश कर रही है-इकबाल
सपा आज भी उत्तर प्रदेश की नंबर एक पार्टी है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मधुमक्खी के छत्ते की तरह है जो मधुमक्खी की तरह पार्टी से जुड़े हैं. सपा विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सपा पार्टी के मुस्लिम मतदाताओं में बंटवारा करा कर पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रही है.
WATCH LIVE TV