प्रयागराज के हंडिया में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया...विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा खंभे से टकरा गई....
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में हंडिया टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी टवेरा बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे मे पांच लोगों की मौत हो गई है.सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. ये हादसा विंध्याचल दर्शन के लिए जाते समय हुआ. ये हादसा सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुआ. इस एक्सीडेंट में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सीएम योगी ने प्रयागराज हादसे पर दुख जताया है.
सीएम योगी ने किया जनहानि पर दुख व्यक्त
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने जनपद प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
बिजली के खंभे से जा टकराई गाड़ी
जानकारी के मुताबिक कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा (Handia Toll Plaza) के समीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई. गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.कई लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 27 अक्टूबर के बड़े समाचार